विरार : महाराष्ट्र में बढ़ते हुए कोरोना के ग्राफ ने प्रदेश ही नही पूरे देश भर की चिंता बड़ा दी है हर दिन कोरोना के
बढ़ते हुए आंकड़ों ने महाराष्ट्र को जनता की परेशानी को बड़ा दिया है कोरोना के कहर को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों
में संपूर्ण लॉक डाउन भी लगा दिया गया है महाराष्ट्र सरकार के मौजूदा हालात पर वसई विरार भाजपा जिला
उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने मीडिया से बात करते हुए उद्धव सरकार पर जमकर निशाना साधा है मनोज बारोट ने कहा
कि महाराष्ट्र्र में महाआघाड़ी की सरकार फैल हो चुकी है उद्धव सकरार न बढ़ते हुए अपराध और भर्ष्टाचार को रोक
पा रही है और नाही ही कोरोना के बढ़ते हुए आंकड़े महाराष्ट्र की जनता उद्धव सरकार से पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है
। महाराष्ट्र की जनता महामारी की लड़ाई लड़ने में अपने आपको कमजोर महसूस कर रही है साथ ही जनता
महाआघाड़ी सकरार को जनमत देने से अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रही है मनोज बारोट ने जनता से अपील
करते हुए कहा कि जनता सोशल दूरी बनाए रखे साथ ही मास्क और सेनेटाइजर का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करे
बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी घर से निकले अपना और अपनों का ख्याल रखें।
ताजा खबर