न्यूज़ डेस्क: मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है। लगातार 15 सालों तक मध्यप्रदेश में शासन करने वाली बीजेपी को विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस के हाथों करारी हार मिली थी। लेकिन कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार 15 महीनें भी नहीं चल पाई और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।
जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के नेतृत्व में फिर से बीजेपी ने सरकार बना ली। यूं कहे कि प्रदेश की सत्ता में बीजेपी लगभग 2 दशक से सत्ता में विराजमान है। शिवराज सरकार लगातार प्रदेश के हित में काम भी करती दिख रही है लेकिन कानून व्यवस्था समेत कई मामलों में सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है।
प्रदेश से रेप, हत्या, चोरी समेत कई आपराधिक मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ग्वालियर में तो चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya ScIndia) के महल जयविलास पैलेस (Jai Vilas Palace Gwalior) तक में सेंध लगा गए और किसी को खबर तक नहीं हुई। जिसे लेकर प्रदेश की सियासत में बवाल मचा हुआ है।
टाइट सेक्युरिटी के बावजूद हो गया कांड
खबरों के मुताबिक बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya ScIndia) के पुश्तैनी महल जयविलास (Jai Vilas Palace Gwalior) में चोरों ने रानी महल के रिकार्ड रुम से सामान चोरी किया है। चोरों ने रिकार्ड रुम में रोशनदान के रास्ते एंट्री ली वहां रखे दस्तावेजों और फाइलों को खंगाला और वहां से एक पंखा और कंप्यूटर का CPU चुरा ले गए। बताया जाता है कि इस महल में सेक्युरिटी काफी टाइट होती है लेकिन उसके बावजूद चोरों के रिकार्ड रुम तक पहुंचने और घटना को अंजाम देने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
महल जयविलास की सेक्युरिटी टीम को इस चोरी का पता बीते दिन बुधवार को चला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बताया जाता है कि जब भी सिंधिया घराने का कोई भी शख्स रानी महल में आता है तो उसकी फोटोग्राफ लेकर रखी जाती है, जिसके जरिए बाद में मिलान किया जाता है कि सभी चीजें अपनी जगह पर हैं या नहीं।
सभी पहलुओं की जांच कर रही पुलिस
खबरों के मुताबिक बीते दिन बुधवार को किसी फाइल की जरुरत पड़ी तो वह फाइल अपने जगह पर नहीं मिली। जिसके बाद फोटो से मिलान किया गया तो पता चला कि उस जगह पर चोरी हुई है। साथ ही रिकॉर्ड रूम की अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था।
पुलिस को प्राथमिक जांच में अंदेशा है कि चोर किसी डॉक्यूमेंट की तलाश में महल में आए थे। वहीं, रिकार्ड रुप से चोरी हुआ पंखा और CPU भी पुलिस को महल की छत पर मिला। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।