नालासोपारा : नालासोपारा में आए दिन होने वाली घटनाओं को लेकर लोग परेशान थे आये
दिन कोई न कोई दुर्घटना हो रही थी जैसे लोगो को परेशान करना, चोरिया करना ऐसे लोगो से
परेशान हो कर यहाँ की जनता ने उनकी सुरक्षा की मांग की। उनकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए
जेपी सिंह ने शहर के मुख्य चौराहों का सर्वे करके सीसीटीवी कैमरे लगवाया जिससे उन पर
नजर रखी जा सके और उन के द्वारा किए जाने वाले अपराधो पर रोक लगायी जा सके। पुलिस
को भी आगाह कर के रखा है की ऐसे अपराधियो पर नजर रखे जिससे किसी भी प्रकार की
दुर्घटना ना हो । सीसीटीवी कैमेरा लगाने से वह के लोगो को काफी फायदा हुआ यहा की जनता
को आसानी हो गयी पुलिसकर्मियो को आसानी हो गयी अपराधियों को पकड़ने मे इससे उनका
काम काफी हद तक आसान हो गया । ये सब कुछ जेपी सिंह ने अपनी जनता के लिए, उनकी
सुरक्षा को देखते हुए किया है ।
ताजा खबर