भारतीय क्रिकेट सिस्टम की तारीफ करते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि इससे विराट कोहली को काफी फायदा पहुंचा है. अख्तर ने कहा कि कोहली को भारतीय क्रिकेट ने काफी मदद की और इसी कारण वह इस समय विश्व के शीर्ष बल्लेबाज हैं. अख्तर ने साथ ही कहा कि कोहली 10 साल पहले एक बिगड़ैल बच्चे की तरह थे, लेकिन भारतीय सिस्टम ने उन्हें बदला.
अख्तर ने एक यूट्यूब शो पर कहा, ‘कोहली एक अलग ही स्तर पर पहुंच गए हैं, लेकिन कोहली ब्रांड के पीछे कौन है? 2010-2011 में कोहली कहीं नहीं थे. वह ग्रुप का हिस्सा थे और मेरी तरह एक बिगडैल बच्चा थे. अचानक से वहां के सिस्टम ने उनका साथ दिया. मैंनेजमेंट उनके साथ रहा. उन्हें भी यह एहसास हुआ कि काफी कुछ दाव पर है.’
अख्तर ने कहा, ‘यह उनकी गलती नहीं कि वह क्रिकेट के आसान युग में खेल रहे हैं या सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के सबसे मुश्किल दौर में क्रिकेट खेली या वसीम अकरम, वकार यूनिस, इंजमाम उल हक ने ज्यादा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेली. वो रन कर रहे हैं तो हम उसमें क्या कह सकते हैं.’
ताजा खबर