बड़हलगंज: आगामी शनिवार को समाज कल्याण विभाग व जनसेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 300 से अधिक जोड़े दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करेंगे। एसडीएम गोला ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर निरीक्षण किया।
बुधवार को बड़हलगंज के मिनी ग्रामीण स्टेडियम में पहुंचे एसडीएम विनय पांडेय व जनसेवा अध्यक्ष महेश उमर ने बताया कि आगामी 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत कार्यक्रम होना है। कार्यक्रम में विभिन्न बड़हलगंज, गोला, उरुवा, गगहा व बेलघाट ब्लाक के लगभग 300 से अधिक जोड़ें परिणय सूत्र में बंधेंगे। एसडीएम ने बीडीओ सुरेश मौर्या व ईओ अविनाश मल्ल को कार्यक्रम के मद्देनजर स्टेडियम की साफ सफाई के साथ ही अन्य आवश्यक तैयारियों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत सोनी, चेयरमैन प्रतिनिधि श्रवण जायसवाल, सुरेश उमर, राजकुमार भारती, प्रकान्त उमर, सुनील कुमार सहित नगर व ब्लाक के अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।