न्यूज़ डेस्क: देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ एक बार फिर कांग्रेस ने हल्ला बोला है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस ने महंगाई हटाओ महारैली का आयोजन किया है. कांग्रेस की महारैली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए. महारैली में कांग्रेस ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के अलावा रैली में कांग्रेस के और कद्दावर नेताओं ने भी हुंकार भरी है. रैली में राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया. जयपुर के विद्यानगर स्टेडियम में कांग्रेस ने विशाल रैली की आयोजन किया है. जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर आग उगली. उन्होंने कहा कि ये देश हिंदुओं का है लेकिन हिन्दू वादियों का नही. उन्होंने ये भी कहा कि वो हिन्दू हैं, हिन्दूत्ववादी नहीं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि काले कानून को मोदी सरकार ने बनाए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की हालत खराब हो गयी है.
पर्यटक प्रधानमंत्री किसानों से मिलने न जा पाए-प्रियंका: वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने महारैली में कहा कि, जो सरकार केंद्र की सत्ता में बैठी हैं उसका जनता की भलाई से कोई लेना देना नहीं है. प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी पर्यटक कहा है. उन्होंने कहा कि पर्यटक प्रधानमंत्री अपने आवास से 10 किलोमीटर दूर किसानों से मुलाकात करने नहीं जा सके. लेकिन वो पूरी दुनिया घूम आए हैं. उन्होंने कहा कि ये सरकार सिर्फ गिने चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है.
इससे पहले महारैली में बोलते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि महंगाई केवल पार्टी का नहीं, यह पूरे देश की समस्या है. पायलट ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि, दिल्ली में घमंड और अहंकार की सरकार बैठी है. इस सरकार की नीयत खोटी है. उन्होंने कहा कि सरकार सत्ता के नशे में चूर है और देश में बाहरी आक्रमण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है. आम आदमी का पैसा लूटा जा रहा है.