35.2 C
Noida
Thursday, March 28, 2024

Download App

राम मंदिर पर कांग्रेस हुई ‘साफ्ट’,यूपी चुनाव से पहले चर्चा में सलमान खुर्शीद की किताब ‘अयोध्या’

 

न्यूज़ डेस्क: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स’ में सुप्रीमकोर्ट के फैसले के हवाले से राम मंदिर निर्माण का पक्ष लेते हुए मुस्लिम पक्षकारो को इसे खुले दिल से स्वीकार करने की समझाईश देने के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव है, ऐसे वक्त में ‘हिंदू धर्म’ और राम मंदिर पर कांग्रेस का ‘साफ्ट‘ रुख चर्चा में है। हालांकि किताब में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम जैसे संगठनों से करने की उनकी टिप्पणी विवादों में आ गई है।

Advt.

किताब में खुर्शीद ने हिंदू धर्म को बहुत ही उच्च स्तर का धर्म बताया है। उन्होंने लिखा कि इसके लिए महात्मा गांधी ने जो प्रेरणा दी है, उससे बढक़र कुछ नहीं हो सकता। हिंदू धर्म को लेकर उनके इसी रुख को कांग्रेस के ‘साफ्ट हिंदुत्व’ वाले एजेंडे से जोड़ा जा रहा है। ऐसा किताब की टाइमिंग के चलते भी है। यह किताब ऐसे वक्त में आई है, जब उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने बचे हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में हुई हार के बाद से कांग्रेस में ‘साफ्ट हिंदुत्व’ की बात हो रही है और राहुल गांधी-प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के दौरान अक्सर मंदिरों में माथा टेकते दिख रहे हैं। यूपी में अपनी सियासी जमीन बनाने में जुटी कांग्रेस सवर्णों के साथ ही दलित और पिछड़े तबके में अपनी पैठ बनाने की मुहिम में लगी है।

कांग्रेस यूपी में सियासत में महिलाओं को भागीदारी बढ़ाने, छात्राओं को मुफ्त स्कूटी, लैपटॉप देने, किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों-कारोबारियों से जुड़ी घोषणाएं कर रही हैं तो विरोधी दल, भाजपा जिन्ना, अब्बा और कैराना, मुजफ्फरनगर दंगे का जिन्न बाहर निकाल कर ध्रुवीकरण की कोशिश में जुटी है। साथ ही राम मंदिर निर्माण को भी भुनाने का पूरा प्रयास कर रही है। राम मंदिर पर कांग्रेस के अब तक के रुख को भाजपा उसे राम विरोधी करार देती रही है। इसलिए जब खुर्शीद की किताब में राम मंदिर और हिंदुत्व की पैरोकारी की गई तो स्वत: ही इसे यूपी चुनाव से जोड़ कर देखा जाने लगा है।

Advt.

हालांकि किताब में उन्होंने एक जगह हिंदुत्व की आईएसआईएस से तुलना करते हुए लिखा कि ‘हिंदुत्व’ साधु-संतों के ‘सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म’ को अलग कर रहा है। उन्होंने लिखा कि यह हर तरह से आईएसआई और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामिक संगठन की तरह है। उनके इसी कथन को भाजपा और हिंदूवादी संगठन हिंदू विरोधी बता रहे हैं। इस पर खुर्शीद ने सफाई दी है कि हिंदुत्व की राजनीति करने वाले गलत हैं तो आईएसआईएस भी गलत है।

आपको बता दें बुधवार को इंडिया इंटरनेशनल में खुर्शीद की किताब का विमोचन हुआ। विमोचन मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने यह कह कर कि ‘हिन्दुत्व’ शब्द का हिंदू धर्म और सनातनी परंपराओं से कोई लेनादेना ही नहीं है, इस विवाद को और तूल दे दिया। उन्होंने आरएसएस और भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि देश में हिन्दू खतरे में नहीं हैं, बल्कि ‘फूट डालो और राज करो’ की मानसिकता खतरे में है। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय का फैसला सही है क्योंकि दोनों पक्षों ने इसे स्वीकार किया है।

सम्बंधित खबर

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

न्यूज़ डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दिवंगत गायिका लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर अयोध्या में उनके नाम से चौक का उद्घाटन...

अयोध्या से प्रयागराज तक पदयात्रा करेगी आम आदमी पार्टी, जानिए कब से होगी शुरू

न्यूज़ डेस्क: कांग्रेस अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में व्यस्त है और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने अपनी ‘सावधान यात्रा’ शुरू कर दी है,...

PFI पर CM योगी की दो टूक- ये नया भारत है, राष्ट्र की सुरक्षा में खतरा बने संगठन स्वीकार्य नहीं

न्यूज़ डेस्क: केंद्र सरकार ने ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) व उससे संबद्ध कई अन्य संगठनों पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है....

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

5,058फैंसलाइक करें
85फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Articles

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

न्यूज़ डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दिवंगत गायिका लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर अयोध्या में उनके नाम से चौक का उद्घाटन...

अयोध्या से प्रयागराज तक पदयात्रा करेगी आम आदमी पार्टी, जानिए कब से होगी शुरू

न्यूज़ डेस्क: कांग्रेस अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में व्यस्त है और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने अपनी ‘सावधान यात्रा’ शुरू कर दी है,...

PFI पर CM योगी की दो टूक- ये नया भारत है, राष्ट्र की सुरक्षा में खतरा बने संगठन स्वीकार्य नहीं

न्यूज़ डेस्क: केंद्र सरकार ने ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) व उससे संबद्ध कई अन्य संगठनों पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है....

बिहार में नीतीश पर बरसे अमित शाह, पूछा- दलबदल कर नीतीश बाबू PM बन सकते हैं क्या?

न्यूज़ डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 'जन भावना महासभा' में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को...

बिलावल भुट्टो ने उठाया कश्मीर मुद्दा, भारत बोला- अल्पसंख्यकों के अधिकारों के दमन का लंबा रहा है पाकिस्तानी इतिहास

न्यूज़ डेस्क: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि "अल्पसंख्यकों के अधिकारों का घोर उल्लंघन" जैसे शब्दों का प्रयोग करना गलत है जिससे पाकिस्तान...