28.2 C
Noida
Thursday, March 28, 2024

Download App

हुर्रियत का भगोड़ा नेता अल्ताफ पाकिस्तान में गिरफ्तार, 100 करोड़ के गबन का आरोप

न्यूज़ डेस्क: पाकिस्तान ने जिन कश्मीरी अलगाववादियों को शरण दे रखी है वही अब उनके लिए सिरदर्द बन गए हैं। पाक की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने अलगाववादी नेता अल्ताफ भट्ट और 17 अन्य के खिलाफ केंद्रीय राजस्व कर्मचारी सहकारी आवास समिति के 100 करोड़ रुपए से अधिक के धन के गबन में कथित संलिप्तता के लिए भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।

गिरफ्तारी से बचने के लिए अल्ताफ भट पाकिस्तान में ही भूमिगत हो गया है। अल्ताफ बट ने सीबीआर इंप्लाइज कोओपेरेटिव हाउसिंग सोसाइटी बना रखी है। पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर सोसाइटी में हुए घोटाले की जांच का जिम्मा संघीय जांच एजेंसी को सौंपा था।

पूर्व उग्रवादी कमांडर का भाई है अल्ताफ

श्रीनगर के बेग-ए-मेहताब का रहने वाला अल्ताफ भट साल्वेशन मूवमेंट का संस्थापक और पूर्व उग्रवादी कमांडर जफर अकबर भट का भाई है, जिसे एनआईए ने कश्मीर में कुछ साल पहले आतंकी फंडिंग के मामले में गिरफ्तार किया था और हिरासत में लिया था।

दोनों भाई अल्ताफ और जफर पाकिस्तान एमबीबीएस प्रवेश घोटाले में जम्मू- कश्मीर पुलिस की एक नई नक्काशीदार इकाई विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) द्वारा वांछित हैं। दिसम्बर में एसआईए ने नौ लोगों के खिलाफ यहां की एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था।

कौन है अल्‍ताफ अहमद भट्ट?

अल्‍ताफ अहमद भट्ट की पहचान बड़े कश्‍मीरी अलगाववादी के रूप में है। वह पाकिस्‍तान में ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्‍फ्रेंस (APHC) के प्रतिनिधि की तरह काम करता है। 1995 में जब वह पाकिस्‍तान भागा, उसके बाद सीधे हथियार लेकर लड़ने के बजाय बैकग्राउंड में आतंकियों का मददगार बन गया।

Advt.

तब से लेकर अब तक हर भारत-विरोधी और प्रो-आजादी गतिविधि में उसकी संलिप्‍तता रही है। जब वह हिज्‍बुल का सक्रिय सदस्‍य था, तब ‘तुफैल’ कोडनेम से ऑपरेट करता था। खुफिया सूत्रों के अनुसार, अल्‍ताफ ISI और जम्‍मू कश्‍मीर में सक्रिय आतंकियों के बीच की बड़ी बन गया। उसने हुर्रियत में अपनी पकड़ के जरिए अमीर कश्‍मीरियों को पाकिस्तान के पेशेवर कॉलेजों में सीट दिलाने के बदले खूब दलाली खाई।

पुलिस की गिरफ्त में है जफर अकबर भट्ट

J&K की स्‍पेशल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने पिछले साल अगस्‍त में नौ संदिग्‍धों को पकड़ा जिनमें अल्‍ताफ का भाई जफर भी शामिल था। मामला रसूखदार कश्‍मीरियों के बच्‍चों को एक पाकिस्‍तानी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें बेचने के स्‍कैंडल से जुड़ा है।

हुर्रियत के भीतर ही यह रैकेट चल रहा था। इसके बाद SIA ने अल्‍लाफ को टेररिज्‍म फंडर घोषित किया। हुर्रियत ऐसे कश्‍मीरी लड़कों को चुनती थी जिन्‍हें बरगला कर आतंकवाद की तरफ लाया जा सके। मामला 2018 में सामने आया और उसी के बाद कश्‍मीर में आतंकवाद के लिए फंडिंग के सोर्सेज की बड़े पैमाने पर जांच शुरू हुई।

 

सम्बंधित खबर

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

न्यूज़ डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दिवंगत गायिका लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर अयोध्या में उनके नाम से चौक का उद्घाटन...

अयोध्या से प्रयागराज तक पदयात्रा करेगी आम आदमी पार्टी, जानिए कब से होगी शुरू

न्यूज़ डेस्क: कांग्रेस अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में व्यस्त है और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने अपनी ‘सावधान यात्रा’ शुरू कर दी है,...

PFI पर CM योगी की दो टूक- ये नया भारत है, राष्ट्र की सुरक्षा में खतरा बने संगठन स्वीकार्य नहीं

न्यूज़ डेस्क: केंद्र सरकार ने ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) व उससे संबद्ध कई अन्य संगठनों पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है....

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

5,058फैंसलाइक करें
85फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Articles

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

न्यूज़ डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दिवंगत गायिका लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर अयोध्या में उनके नाम से चौक का उद्घाटन...

अयोध्या से प्रयागराज तक पदयात्रा करेगी आम आदमी पार्टी, जानिए कब से होगी शुरू

न्यूज़ डेस्क: कांग्रेस अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में व्यस्त है और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने अपनी ‘सावधान यात्रा’ शुरू कर दी है,...

PFI पर CM योगी की दो टूक- ये नया भारत है, राष्ट्र की सुरक्षा में खतरा बने संगठन स्वीकार्य नहीं

न्यूज़ डेस्क: केंद्र सरकार ने ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) व उससे संबद्ध कई अन्य संगठनों पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है....

बिहार में नीतीश पर बरसे अमित शाह, पूछा- दलबदल कर नीतीश बाबू PM बन सकते हैं क्या?

न्यूज़ डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 'जन भावना महासभा' में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को...

बिलावल भुट्टो ने उठाया कश्मीर मुद्दा, भारत बोला- अल्पसंख्यकों के अधिकारों के दमन का लंबा रहा है पाकिस्तानी इतिहास

न्यूज़ डेस्क: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि "अल्पसंख्यकों के अधिकारों का घोर उल्लंघन" जैसे शब्दों का प्रयोग करना गलत है जिससे पाकिस्तान...