न्यूज़ डेस्क: मोदी सरकार ने पिछले तीन सालों में विज्ञापन पर करीब 1700 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. केंद्र सरकार ने मंगलवार को संसद में बताया कि पिछले तीन साल यानी साल 2018 से 2021 के बीच प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में दिए विज्ञापनों पर करीब 1700 करोड़ खर्च किए हैं. बता दें कि एआईयूडीएफ(AIUDF) सांसद बदरुदीन अजमल के किए एक सवाल का जवाब देते हुए सूचना एंवम् प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ये जानकारी दी. उन्होंने इसका ब्यौरा देते हुए कहा कि इस पैसे को जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए विज्ञापन के लिए खर्च किया गया है.
लोकसभा में उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने लिखित जवाब में बताया कि ‘सरकार द्वारा दिए गए विज्ञापनों का मुख्य उद्देश्य प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और बाहरी मीडिया के जरिए दूर-दराज में रहने वाले लोगों के साथ साथ इच्छित लाभार्थियों के बीच में सरकारी नीतियों, जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना है, जिसके लिए विज्ञापन दिए जाते हैं.
वहीं, मंत्रालय की तरफ से दिए गए आंकड़ों के अनुसार सरकार ने अखबारों या प्रिंट माध्यमों के जरिए दिए गए विज्ञापनों पर पूरे 826.5 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. इसमें कहा गया है कि 2020-21 में 6,085 अखबारों में विज्ञापन दिए गए जिसमें 118.59 करोड़ रुपए खर्च हुए. वहीं, 2019-20 में 5,365 अखबारों में विज्ञापन दिए गए जिसमें 200 करोड़ रुपए और 2018-19 में 6.119 अखबारों को विज्ञापन दिए गए जिसमें 507.9 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.