25.2 C
Noida
Thursday, March 28, 2024

Download App

मतदान केंद्र के बाहर फेंके गये बम, भिड़े TMC और CPM कार्यकर्ता

न्यूज़ डेस्क: कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह सात बजे से जारी है जो शाम पांच बजे तक चलेगा. आपको बता दें कि नगर निगम के 144 वार्डों के चुनाव के लिए 950 उम्मीदवार मैदान में हैं. 40 लाख 48 हजार 357 मतदाता प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे.

कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए राज्य चुनाव आयोग ने कुल 4959 बूथ तैयार किये हैं. इनमें 1139 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. बूथों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है. सभी पोलिंग बूथों पर एसआइ और एएसआइ रैंक के पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे. सशस्त्र पुलिसकर्मी भी तैनात हैं.

Poonam Advt.
Advt.

बम फेंके गये

टीवी रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता नगर निगम चुनाव में मतदान के दौरान बम फेंके गये. TMC और CPM ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया. बताया जा रहा है कि एक बूथ पर दो बम फेके गये हैं. इस घटना के बाद TMC और CPM कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ गये. पुलिस ने मामले को शांत कराया.

डेरेक ओ ब्रायन ने कहा- हम ज्यादातर सीटें जीतेंगे

कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए मतदान जारी है. टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन मतदान करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज ये मतदान लोकतंत्र का त्योहार है. हमें उम्मीद है कि कोलकाता के लोग हमें हमारे अच्छे काम के लिए आशीर्वाद देंगे. हम ज्यादातर सीटें जीतेंगे.


सुबह नौ बजे तक 10.86 प्रतिशत मतदान

कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के लिए हो रहे चुनाव में रविवार को कड़ाके की ठंड के बीच सुबह नौ बजे तक 10.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राज्य निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया ‘‘पूरी तरह शांतिपूर्ण” ढंग से चल रही है और केएमसी के 144 वार्ड में कहीं भी कोई अप्रिय घटना दर्ज नहीं की गयी है.
सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है

उधर, कोलकाता नगर निगम चुनाव से पहले शनिवार को राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें राज्य चुनाव आयुक्त सौरव दास, मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी, पुलिस महानिदेशक (अंतरिम प्रभार) मनोज मालवीय, कोलकाता पुलिस कमिश्नर सौमेन मित्रा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे. निगम चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने सहित सुरक्षा के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई . सुरक्षा के मद्देनजर सभी पोलिंग स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. राज्य चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मतदान के दौरान राज्य पुलिस के 23,500 जवान तैनात रहेंगे. महानगर में 200 पुलिस पिकेट बनाये गये हैं. सामान्य गश्ती दलों के अलावा त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी) एवं 72 रेडियो फ्लाइंग स्क्वायड भी तैनात हैं.

मतदान केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक, कोलकाता नगर निगम चुनाव में किसी भी उम्मीदवार या वोटर को अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मतदान केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. सिर्फ वे उम्मीदवार या मतदाता ही सुरक्षाकर्मियों के साथ मतदान केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे, जिन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. इस बीच, शनिवार की शाम तारातला थाना क्षेत्र के तारातला रोड इलाके से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी के दौरान एक गाड़ी से 7 एमएम पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किये गये. मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि नगर निगम चुनाव की मतगणना 21 दिसंबर को होगी.

मतदाताओं की संख्या

कुल मतदाता :40,48,357
पुरुष मतदाता : 21,17,840
महिला मतदाता : 19,30,44

सम्बंधित खबर

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

न्यूज़ डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दिवंगत गायिका लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर अयोध्या में उनके नाम से चौक का उद्घाटन...

अयोध्या से प्रयागराज तक पदयात्रा करेगी आम आदमी पार्टी, जानिए कब से होगी शुरू

न्यूज़ डेस्क: कांग्रेस अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में व्यस्त है और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने अपनी ‘सावधान यात्रा’ शुरू कर दी है,...

PFI पर CM योगी की दो टूक- ये नया भारत है, राष्ट्र की सुरक्षा में खतरा बने संगठन स्वीकार्य नहीं

न्यूज़ डेस्क: केंद्र सरकार ने ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) व उससे संबद्ध कई अन्य संगठनों पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है....

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

5,058फैंसलाइक करें
85फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Articles

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

न्यूज़ डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दिवंगत गायिका लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर अयोध्या में उनके नाम से चौक का उद्घाटन...

अयोध्या से प्रयागराज तक पदयात्रा करेगी आम आदमी पार्टी, जानिए कब से होगी शुरू

न्यूज़ डेस्क: कांग्रेस अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में व्यस्त है और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने अपनी ‘सावधान यात्रा’ शुरू कर दी है,...

PFI पर CM योगी की दो टूक- ये नया भारत है, राष्ट्र की सुरक्षा में खतरा बने संगठन स्वीकार्य नहीं

न्यूज़ डेस्क: केंद्र सरकार ने ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) व उससे संबद्ध कई अन्य संगठनों पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है....

बिहार में नीतीश पर बरसे अमित शाह, पूछा- दलबदल कर नीतीश बाबू PM बन सकते हैं क्या?

न्यूज़ डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 'जन भावना महासभा' में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को...

बिलावल भुट्टो ने उठाया कश्मीर मुद्दा, भारत बोला- अल्पसंख्यकों के अधिकारों के दमन का लंबा रहा है पाकिस्तानी इतिहास

न्यूज़ डेस्क: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि "अल्पसंख्यकों के अधिकारों का घोर उल्लंघन" जैसे शब्दों का प्रयोग करना गलत है जिससे पाकिस्तान...