बड़हलगंज: अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर सोमवार को बड़हलगंज के मुक्तिपथ स्थित शहीद स्मारक व नरहरपुर स्थित शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल के किले पर जनसेवा संस्था के सदस्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वही पिपरौली ब्लाक परिसर में ब्लाक प्रमुख दिलीप यादव ने शहीदों को नमन किया।
सोमवार को बड़हलगंज स्थित मुक्तिपथ के शहीद स्मारक व नरहरपुर स्थित किले पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनसेवा अध्यक्ष व भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक महेश उमर ने कहा कि देश के लिए शहीद हुये महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वजह से ही हम सभी भारत वासी आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमारे वीर सेनानियों ने देश के लिए लड़ाई लड़ी और देश को आजाद कराया। उपाध्यक्ष श्रीकांत सोनी ने कहा कि देश के लिए शहीद सेनानियों के बलिदान से आज की पीढ़ी को सिख लेनी चाहिए।
व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुप्ता व डॉ मनोज मद्देशिया ने कहा कि 09 अगस्त की तारीख इतिहास के पन्नो में हमेशा के लिए याद किया जाता है। 09 अगस्त 1942 को भारत के वीर शहीदों ने अंग्रेजी हुकूमत को हिला कर रख दिया था। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि राजकुमार जायसवाल, सत्यप्रकाश, सुनील मद्देशिया, सूरज पाल, भोलू शर्मा, सुरजीत आदि लोग मौजूद रहें।
पिपरौली: वही जनपद के पिपरौली ब्लॉक पर भी अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव के नेतृत्व में लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दिलीप यादव ने कहा कि अगस्त क्रांति दिवस भारतीय इतिहास की महान घटनाओं में से एक है। देशव्यापी आंदोलन में अभूतपूर्व साहस और समर्पण का परिचय देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को राष्ट्र सदैव याद रखेगा। इस दौरान बीडीओ डॉ चन्द्रशेखर कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य राम बुझारत पासी, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मराज गौंड,आकाश गुप्ता, जनार्दन श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह बीरू सहित ब्लॉक के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।