न्यूज़ डेस्क: अगले साल उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है। जिसको ध्यान रखते हुए आम आदमी पार्टी भी सजग हो गई है। इसी कड़ी में आज ही फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या के नाम पर रखकर योगी राज्य में नाम बदलने की मुहिम को जारी रखे हुए है तो वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल जल्द ही अयोध्या का यात्रा करेंगे। माना जा रहा है कि 26 अक्टूबर को अरविंद केजरीवाल अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन कर सकते है।
बता दें कि बीते दिल्ली विधानसभा चुनाव में खुद को हनुमान भक्त कहते हुए अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को चारों खाना चित्त कर चुकी है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल फिर से खुद को हनुमान भक्त कहते हुए अयोध्या के लिये यात्रा करेंगे। हालांकि जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये भूमि पूजन किया जा रहा था उस समय भी केजरीवाल ने देशवासियों को बधाई दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि भगवान राम के आशीर्वाद से देश से भुखमरी,अशिक्षा और गरीबी दूर होगी। तब भी उनके इस ट्वीट को लेकर काफी चर्चा हुई थी।
मालूम हो कि केजरीवाल का यह राम-हनुमान प्रेम भले ही नया हो लेकिन उन्होंने राजनीतिक पिच पर बीजेपी को भी पटखनी देकर अपनी राजनीति का लोहा मनवा लिया है। इसी कारण दिल्ली विधानसभा में LG के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान केजरीवाल ने घोषणा किया था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने पर यहां के बुजुर्गों को मुफ्त में यात्रा कराएंगे। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में वे रामराज्य लागू करने पर बल देते है। जिस तरह से रामराज्य के समय चारों तरफ प्रजा सुखी थी,दिल्ली में भी सभी सुखी,संपन्न रहे-ऐसा वे कामना करते है।