पिपरौली( ज्वाला निगम): शासन के निर्देश पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय साथीपार पिपरौली में शनिवार को खाद्यान्न तथा अन्य उपयोग की जाने वाली सामग्रियों का स्थलीय सत्यापन एडीओ आइएसबी पिपरौली शरद श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
एडीओ आईएसबी के अनुसार सत्यापन में खाद्यान्न चावल, गेंहू, दाल, चीनी, सरसो का तेल आदि सामग्री को जांच की गई। जो मौके पर स्टॉक रजिस्टर के अनुसार खाद्यान की मात्रा सही पायी गयी। इस दौरान वार्डन शीला शर्मा, अध्यापिका बबिता सहित विद्यालय के सभी अध्यापक और कर्मचारी मौजूद रही।