न्यूज़ डेस्क: आम आदमी पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. अमूल और मदर डेयरी ने अपने दूध के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. कीमतों में बढ़त बुधवार यानि 17 अगस्त से लागू होगी.
बढ़ी हुई कीमतों के बाद से अब अमूल के हर लीटर पर ग्राहकों को 2 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. इसके साथ ही मदर डेयरी ने भी बुधवार से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. बढ़ी हुई कीमतें 17 अगस्त 2022 से सभी जगहों पर लागू हो जाएंगी.