पिपरौली( ज्वाला निगम): पशुपालक अपने जानवरो को बीमारी से बचाने के लिए सही समय पर टीकाकरण करायें। उनके रहने के जगह को साफ सुथरा रखें,किसी भी बीमारी का लक्षण दिखे तो तो तुरन्त पशु चिकित्सक से संपर्क करें।
उपरोक्त बातें पशु चिकित्साधिकारी पिपरौली डाक्टर आर के यादव ने पशुपालकों से कही। वे क्षेत्र के अड़िलापार, मल्हीपूर, खरैला और तेनुअन गावों में कैम्प लगाकर पशुपालकों को जागरूक कर रहे थे तथा निःशुल्क दवाओं का वितरण कर रहे थे।
उन्होंने लम्पी बीमारी के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि जब पशुओं में रोगप्रतिरोधक क्षमता कम होती है,तो वे बीमारी का शिकार होते हैं, इसके लिए पशुओं को मिनरल मिक्चर खिलाया जाना चाहिए। लम्पी बीमारी लाईलाज है, बचाव ही इसका उपाय है। इस बीमारी में पशु के शरीर पर चक्कते पड़ जाते हैं। यह संक्रमण से फैलता है।112 पशुपालकों में 125 किलो मिनरल मिक्चर,बुखार और कीड़ी की दवा वितरित किया गया।