पिपरौली: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पूरे देश में जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है उसी क्रम में बुधवार को पंचायती राज विभाग के द्वारा पिपरौली ब्लाक मे तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व ब्लाक प्रमुख दिलीप यादव ने किया। ब्लाक मुख्यालय से निकली तिरंगा यात्रा पिपरौली, उसका, मल्हीपुर,बसुधा, बांसपार गांवों का भ्रमण करने के पश्चात वापस ब्लाक मुख्यालय पर आकर समाप्त हुई।
तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख दिलीप यादव ने कहा की आजादी के इस महापर्व में हम सभी लोगों को आगामी 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों पर तिरंगे झंडे को शान के साथ फहराना होगा।
इस दौरान बीडीओ अभिषांक निगम, एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह,नीरज यादव,चंद्रकुमार सिंह, आकाश गुप्ता, सचिन यादव,संजीव,राजेश,अजय यादव,रामप्रीत,संजय सिंह,अब्दुल ख़ालिक़,उमेश पाण्डेय,मोनू कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।