न्यूज़ डेस्क: मुंबई की एक अदालत ने भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी द्वारा दायर मानहानि शिकायत (Defamation Case) में शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है.
भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा किरीट ने शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि केस दायर किया था. बता दें, राउत ने मेधा पर 100 करोड़ रुपये के शौचालय घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था. मेधा ने हाईकोर्ट में दाखिल शिकायत में कहा था कि राउत के आरोप निराधार और अपमानजनक प्रकृति के हैं.