पिपरौली(ज्वाला निगम): ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम पंचायत रामपुर मलौली में बना अखाड़ा ग्रामीण स्तर पर उभरने वाली खेल प्रतिभाओं को निखारने व तराशने का काम करेगा। उक्त बातें ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव ने कही। वह रामपुर मलौली में कुश्ती अखाड़े के उद्घाघाटन के अवसर पर खेल प्रेमियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार परंपरागत अखाड़े को आधुनिक रूप देने का कार्य कर रही हैं ताकि गांव से निकले के खिलाड़ियों द्वारा देश व विदेशों में अपने उत्कृष्ठ प्रदर्शन से गांव और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कुश्ती के क्षेत्र में खिलाड़ियों को जरूरी सुविधाएं देने की बात कही।
जिला पंचायत सदस्य रामबुझारत पासी ने कहा कि खिलाड़ियों को सुविधाओ की कमी नही होने दी जायेगी भाजपा सरकार खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं चला रही खेलो इंडिया की सफलता को देखा जा सकता है, इस दौरान पूर्व प्रधान श्रीराम यादव, ग्राम प्रधान राम भरोस पासवान, योगेश यादव, सचिन यादव सहित के अन्य लोग मौजूद रहे।