न्यूज़ डेस्क: फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव गुट के एक और विधायक बागी हो गये हैं. सूत्रों के मुताबिक विधायक संतोष बांगर शिंदे गुट के साथ जाएंगे. उद्धव गुट के विधायकों पर सदस्यता जाने की तलवार लटक रही है. विधायक ने उद्धव गुट छोड़ने का फैसला शायद इसी वजह से लिया होगा. आपको बता दें कि संजय ने कल स्पीकर के चुनाव में बीजेपी के स्पीकर प्रत्याशी राहुल नार्वेकर के खिलाफ वोट डाला था.
जो संतोष बांगर शिंदे गुट को पानी पी-पीकर गालियां दे रहे थे. उन्हें गद्दार बता रहे थे. कल उद्धव ठाकरे ग्रुप के 16 विधायकों में से एक थे, आज अचानक कैसे शिंदे गुट में शामिल हो गए? अब उद्धव ठाकरे के गुट के बाकी 15 शिवसेना के विधायकों का रुख क्या होगा, यह देखने वाली बात होगी.