मुंबई : अक्स पाठशाला एंटरटेनमेंट के बैनर तले बने जा रही फिल्म “मेरे पापा” और “मंगलसूत्र 2” का मुहूर्त मुंबई में संपन हुआ इस दौरान अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी, अवधेश मिश्रा, निर्देशक बॉबी सिंह, राजेश बेरी, लाल सिन्हा ,जिया चौहान, सुमन गुप्ता, गौरी शंकर, पारस शर्मा उपस्थित रहे।
फिल्म मेरे पापा में मुख्य भूमिका में आकांक्षा अवस्थी, अवधेश मिश्रा नज़र आएंगे निर्देशक बॉबी सिंह, स्क्रिप्ट राइटर राजेश बेरी, डी.ओ.पी त्रिलोकी चौधरी और कलाकार जिया शंकर, अनूप जलोटा, पारस शर्मा, जावेद अहमद, कमल मालिक, सोनू झा।
फिल्म मंगलसूत्र 2 के निर्देशक बॉबी सिंह, डी.ओ.पी त्रिलोकी चौधरी,म्यूजिक लाल सिन्हा ने दिया है फिल्म में कलाकार है अवधेश मिश्रा, आकांक्षा अवस्थी, जिया चौहान, पारस शर्मा, कमाल मालिक, पुष्पा वर्मा, राज प्रेमी, कमरुल होंडा।
अभिनेता अवधेश मिश्रा ने बताया इस फिल्म में संवेदनाएँ है ये हमारे आम जीवन की कहानी है हर घर की कहानी है उससे जो लगाओ है उससे जो जुड़ाव है मैंने भी अभिनेता निर्देशक भी किया पिता पुत्री के रिश्ते पर किया लेकिन मेरे पापा फिल्म की कहानी है ऐसी कहानी मैंने आज तक न सुना न देखा ऐसी कहानी पर आज तक काम नहीं किया अब जब ये फिल्म मेरे सामने। जिसके लिए में धन्यवाद करना चाहुँगा बॉबी सिंह का जो फिल्म के निर्देशक है। और मेरे साथ फिल्म में आकांक्षा अवस्थी है जिनके साथ काम करने का मौका मिला एक अच्छी अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी।ये भी मानसिकता की है मै इनका कायल बेइंतहा हु इनके आम जीवन का और अभिनय भी बहुत अदभुत है मुझको फिल्म साथ एक संपूर्ण परिवार मिला है। ये आज तक की मेरी ज़िंदगी की सुनेहरी फिल्म होगी मेरे पापा।
अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी का कहना था कोरोना के चलते लॉकडाउन की वजह से बहुत समय से घर पर बैठ गई थी अपने डॉग के साथ अपने मम्मी पापा और होने पति के साथ बहुत सारा टाइम बिताया अब टाइम होगा है वापस आनेका और मै दो फिल्मो के आ रही हु एक मेरे पापा जो मेरे लिए बहुत ही प्यार टाइटल है मुझके खुसी है की मेरे पापा फिल्म में मुझे अवधेश मिश्रा के साथ काम करने का दुबारा मौका मिला है। भोजपुरी में दूसरी फिल्म मंगलसूत्र 2 इस का पार्टी 1 आयी थी जिसको बॉबी जी ने निर्देशक किया था मनोज तिवारी की फिल्म थी अब य उसी फिल्म का सिकवेंश है मंगलसूत्र 2 . इस फिल्म से मुझको बहुत उम्मीद है.