आकांशा अवस्थी के घर जम कर होली का धमाल
मुंबई : भोजपुरी सितारे आम लोगों की तरह होली के जश्न में डूबे हुए नज़र आये . हमेशा की तरह इस बार भी होली को लेकर स्टार कास्ट में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड के सितारे होली को अलग-अलग स्टाइल में सेलिब्रेट करते हैं. कई बार ये सितारें शूटिंग के सिलसिले में बाहर रहते हैं तो कई बार किसी वजह से अपने करीबी से दूर, लेकिन इस बार की होली सेलिब्रिटीज के लिए बहुत खास है. खास इसलिए क्योंकि बॉलीवुड के ज्यादातर सितारे इस बार अपने परिवार के साथ होली मना रहे हैं.
फैन्स को होली की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. तो देरी किस बात की. चलिए जानते हैं आपके चहेते सितारे होली के मौके पर फैन्स को कैसे विश कर रहे हैं और मना रहे है होली। बात करे अभिनेत्री आकांशा अवस्थी की तो वो भी इस बार होली के रंग में डोबी हुई नज़र आई। अभिनेत्री आकांशा अवस्थी अपने बंगलो पर होली सेलेब्रेशन का आयोजन जहां होली के रंग ठंडाई की गिलास डांस गाने के साथ मनाया होली। ये होली गुलालों की होली थी जहा जम लोगो गानों पर थिरकते हुए भी नज़र आये। इस दौरान कई भोजपुरी सितारे आकांशा अवस्थी के घर नज़र आये जिसमे अभिनेता अवधेश मिश्रा , निर्देशक बॉबी सिंह।
आकांशा अवस्थी ने कहा इस बार की होली मेरे लिए खास है क्यों की इस बार की होली में मुझको दो फिल्मो का तूफा मिला है और होली मुझको अच्छा लगता है क्यों की कलर खेलना मुझको पसंद है लेकिन सावधानी के साथ होली खले पानी बचाये।आकांशा ने अपना पसंद लाल रंग को बताया लोग इस रंग को गुस्से से रिलेट करते है लेकिन मै बोलती हु गुस्सा भी एक पैसन होता है लाल रंग बहुत पॉजिटिव भी होता है लाल रंग में बहुत ताकत होती है जो वो काम करता है पूरी तरह से करता है