गोरखपुर: दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री विभ्राट चंद कौशिक ने कहा कि गंगोत्री देवी ग्रामीण स्टेडियम बड़हलगंज के बाउंड्रीवाल का निर्माण हो जाने से खिलाड़ियों व खासकर महिला खिलाड़ियों को अच्छे माहौल के साथ सहूलियत मिलेगी। साथ ही स्टेडियम मे जानवरों का प्रवेश बंद हो जायेगा।
राज्य मंत्री श्री कौशिक रविवार को बड़हलगंज मे स्थित स्टेडियम के बाउंड्रीवाल की आधारशिला रखने के बाद लोगो को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 30 लाग की लागत से बनने वाले बाउंड्रीवाल के निर्माण के बाद स्टेडियम मे क्षेत्र के सभी गांवों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा कल्याण अधिकारी गोरखपुर अमित कुमार सिंह तथा संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रणजीत शाही ने किया। इस दौरान जिला पंचायत अभियंता अखिलेश कुमार सिंह, चन्द्रमौलि दूबे, संजय चंद, हरिकेश चंद, पुनीत सिंह, श्याम सिंह, संदीप चंद, अरुण सिंह, विश्वजीत चंद सहित पीआरडी जवान मौजूद रहे।