बड़हलगंज: केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार प्रभु श्री राम से जुड़े प्रत्येक स्थलों व सड़को को जहां नई रुप देने में लगी हुई है। वहीं गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज क्षेत्र से होते हुये गुजरने वाले राम जानकी मार्ग की हालत दिन-प्रतिदिन ख़राब होती जा रही है।
अयोध्या से जनकपुर तक जाने वाले इस रामजानकी मार्ग के बड़हलगंज क्षेत्र के सड़को की हालत काफी खराब हो गई है। बरसात में यह सड़क राहगीरों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। सड़को पर जगह जगह इतने अधिक गड्ढे हो गये है कि आये दिन कोई न कोई कोई न कोई दुर्घटना के साथ ही छोटी-बड़ी गाड़ी गड्ढे में फंसकर खराब हो रही है, जिससे जाम की समस्या उतपन्न हो जाती है। सड़को की हालत बारिश के मौसम में और अधिक मुसीबत बनकर आया है।
शनिवार की रात्रि भी बड़हलगंज के पटना चौराहे से आधे किलोमीटर की दूरी पर एक बड़े गड्ढे में बिहार जा रही ट्रक बीचों बीच फंस गई, जिसके बाद जाम की समस्या उतपन्न हो गई। स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द सड़को की व्यवस्था सही करने की मांग की है।