बड़हलगंज: हर गरीब को राशन, हर बेघर को घर, हर रसोई को गैस कनेक्शन, हर बीमार को इलाज, हर किसान को निधि, हर मजदूर को लाभ, नौजवानों को रोजगार और नौकरी देकर मोदी योगी सरकार ने साबित किया है कि वे ही गरीबों के सच्चे हितैषी हैं। बाकी दलों के लोग तो सत्ता मिलने पर अपना घर भरने में लगे रहते हैं।
उक्त बातें गुरुवार को बड़हलगंज विकासखंड के बैरिया खास और कोइलीखाल गांव में प्रधानमंत्री नि:शुल्क अन्न वितरण समारोह में पूर्व मंत्री, भाजपा नेता राजेश त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि मोदी योगी राम का भी घर बना रहे और गांव में उनके भक्त जनों का भी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने और संचालन महामंत्री बृजेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष यतीन्द्र नाथ त्रिपाठी, रविशंकर सिंह, पप्पू निषाद, उदयभान यादव, हरिशंकर यादव, संजय यादव, राधेश्याम निषाद, अमित मद्धेशिया उपस्थित रहे। इस दौरान लगभग पांच सौ ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को भी टेलीविजन पर देखा सुना।
पेट भरने का भी काम कर रही भाजपा सरकार: महेश उमर
केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री मोदी व योगी के नेतृत्व में हर गरीब, असहाय सहित प्रत्येक तबके के लोगों का पेट भरने का काम भी कर रही है। सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के लगभग 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन पहुंचा रही है।
उक्त बातें भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के कक्षेत्रीय संयोजक महेश उमर ने गुरुवार को उपनगर के वार्ड नं 07 में सरकारी राशन के दुकान पर अन्न उत्सव कार्यक्रम के तहत झोले के साथ राशन वितरण करते हुए कही। व्यापार मंडल अध्यक्ष व भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष श्रीकांत सोनी ने कहा कि मोदी-योगी सरकार ने लॉक डाउन में हर गरीबो की मदद की। उनके खाते में पैसे भेजने के साथ ही घर का कोई सदस्य भूखा न रहे, इस मद्देनजर मुफ्त राशन भी दिया। इस दौरान सैकड़ों राशन धारकों में सरकार द्वारा जारी झोला युक्त 25 किलो राशन का वितरण किया गया। इस दौरान सभासद डब्लू सोनकर, संदीप सोनकर, राजकुमार भारती, विजय माली, सतीश उमर, सुरेश पटवा, महेंद्र जायसवाल, कोटेदार शिला देवी, रोहित जायसवाल, राज जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।