बड़हलगंज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर गुरुवार को चिल्लूपार विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में साइकिल यात्रा निकाली गई। समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता जनेश्वर मिश्र की जयंती पर आयोजित इस साइकिल यात्रा में सपाइयों ने महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, महिला उत्पीड़न को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की।
साइकिल यात्रा के बाद मौजूद लोगों को संबोधित करते हुये समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश सचिव पूनम गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार हर चीज में नाकाम रही है। कोरोना काल में ऑक्सीजन तक उपलब्ध नहीं करवा पाए, जिस कारण जनता में नाराज़गी है। आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। योगी सरकार पर हमला बोलते हुये पूनम गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार में पूरी तरह त्रस्त है। पेट्रोल डीजल के दाम डेली बढ़ रहें हैं, लेकिन मोदी व् योगी जी को शायद यह दिखाई नहीं दे रहा हो, लेकिन जनता सब देख रही है। सपा नेत्री ने कहा कि आने वाले विधानसभा के चुनाव में योगी जी पुनः लौटकर गोरखपुर मंदिर आएंगे क्योकि जनता एक बार फिर अखिलेश यादव जी के विकास को देखना चाहती है।
इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समाजवादी कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा निकालकर योगी सरकार को घेरा। साईकिल यात्रा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन भी चौकन्ना रहा। इस दौरान पूर्व प्रमुख विजयी यादव, राजेश यादव, मनीष पांडेय, मुन्ना शाही, संतोष शुक्ला आदि लोग शामिल रहें।