सहजनवा: पिपरौली पंचायत भवन में गुरुवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के पिपरौली ब्लाक आजीविका मिशन का गठन हुआ। जिसमें श्रीमती नीलम सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया साथ ही साथ श्रीमती राजकुमारी को महामंत्री, गीता देवी और उर्मिला जी को संयुक्त रूप से उपाध्यक्ष चुना गया तथा अन्य लोगों को पदाधिकारी नियुक्त किया गया।
आजीविका मिशन के गठन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष गोविंद श्रीवास्तव एवं इजहार अली उपस्थित रहे। बैठक में गोविंद श्रीवास्तव ने सरकार द्वारा विगत डेढ़ वर्षो से आजीविका मिशन मे काम करने वाले को मानदेय न देने पर खेद व्यक्त किया तथा सरकार से इन्हें नियमित मानदेय देने की बात कही। योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यालय से या कोटेदार की दुकान से सामान उठाकर पैक कराना या बांटने का भी पैसा उन्हें समय से नहीं मिलता सरकार द्वारा उन्हें कोई नियुक्ति पत्र भी निर्गत नहीं किया गया है।नियुक्ति पत्र के नाम पर सिर्फ उनके पास उनके द्वारा किए गए प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट मात्र है। इस क्रम में यह भी अवगत कराना है कि पिपरौली ब्लाक में आजीविका मिशन में कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं की संख्या हजारों से ऊपर है। नीलम सिंह, राजकुमारी, नेहा, गीता ,उर्मिला, ममता, मीरा, रेनू सिंह, रेनू देवी, शिल्पी, पिंकी, श्वेता, रिंकी आदि लोग शामिल थे।