न्यूज़ डेस्क: आरजेडी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने रविवार को पार्टी की बैठक के दौरान नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पीएम मैटेरियल हैं और प्रधानमंत्री बनने के लिए जो गुण चाहिए वह नीतीश कुमार में मौजूद हैं. वहीं आगे कुशवाहा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अलावा दूसरे नेता पीएम बनने योग्य हैं उनमें नीतीश कुमार भी शामिल हैं.
हालांकि उपेन्द्र कुशवाहा ने पीएम मोदी के कामों की तारीफ की, उन्होंने कहा कि अभी हम एनडीए में हैं और हमारे पीएम नरेंद्र मोदी हैं. वे अच्छा कार्य कर भी रहे हैं. कुशवाहा ने नीतीश कुमार के तारीफ़ में यह भी कहा कि उनके अंदर प्रधानमंत्री बनने के साथ ही देश चलने के सभी गुण हैं. कुशवाहा ने अपने इस बयान के दौरान उन्होंने जाति आधारित जनगणना को लेकर भी पुरानी बातें दुहराईं.
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा अकेले नहीं है जिन्होंने ऐसी बात कही है. बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने भी पिछले दिनों कहा था कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. वे देश को अच्छे से चला सकते हैं. वहीं उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. हालांकि कुशवाह के इस बयान के बाद फिलहाल बीजेपी की प्रतिक्रिया नहीं आई हैं.