@Yudhisthar_Kewat
बून्दी : – जिले की माखिदा ग्राम पंचायत के एक छोटे से गांव बगली की लाडली बेटी ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन होने के बाद ग्रामीणो द्वारा जोरदार भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सुरेश बैरागी ने बताया कि गांव के सोहनलाल मीणा की पुत्री मिथिलेश मीणा का RAS में चयन होने के बाद ग्रामीणो द्वारा भव्य स्वागत किया। गांव की लाडली बेटी ने गांव के स्कूल, माता पिता सम्पूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन किया है , क्षेत्र में न कॉलेज है , न कोचिंग जैसी कोई पर्सनल्टी जैसी शिक्षा की उच्चतम व्यवस्था, बावजूद उसके मिथलेश ने अपनी मेहनत और लग्न से जो मुकाम हासिल किया है वो बोहोत ही सहरानीय रहा है। स्वागत सत्कार के अवसर पर माखिदा सरपंच रमेश पालीवाल, घाट का बराना पूर्व सरपंच अशोक मींना, बंसीलाल केवट, पूर्व सरपंच माखिदा सोहनलाल मीणा, गोहाटा विद्यालय से अध्यापक भेरूलाल मीणा, बगली विद्यालय प्रधानाध्यापक पुखराज सुथार, सहित अन्य ग्रामीण महिलाये, बच्चे बुजुर्ग सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।