देवास : देवास जिले के नेमावर में बलाई समाज के एक ही परिवार के 5 सदस्यों को मारने वाले आरोपियों के खिलाफ सी. बी. आई. जांच की मांग व आरोपियों को फांसी की सजा और पीड़ित परिवार को 1_1 करोड़ रुपए मुआवजा राशि व पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने और नेमावर थाना प्रभारी अविनाश सिंग सेंगर को निलंबित करने की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार और महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष डा. लता मालवीय के नेतृत्व में नेमावर थाने का घेराव किया गया । तात्कालिक थाना प्रभारी की लापरवाही बरतने से यह हत्याकांड हुआ । इसलिए गैर जिम्मेदार थाना प्रभारी को तुरंत बर्खास्त किया जाए । की मांग को लेकर समाजजन थाने बाहर धरने पर बैठ गए । धरना प्रदर्शन लगभग डेढ़ घण्टे तक चला तत्पश्चात एडिशनल एसपी और एसडीएम द्वारा 2 दिन की मोहलत मांगी गई और कहा की एसपी साहब से चर्चा कर 2 दिवस में थाना प्रभारी को बर्खास्त कर दिया जायेगा ।
इस आश्वाशन के पश्चात् समाजजनो ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया ।
महामहिम राष्ट्रपति के नाम नेमावर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमान त्रिलोचन गोड नेमावर पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा को ज्ञापन प्रेषित किया गया और माननीय अनुविभागीय अधिकारी और पुलिस अधीक्षक महोदय ने सम्पूर्ण दलित बलाई समाज को आश्वस्त किया की नेमावर थाना प्रभारी को 2 दिवस के भीतर निलंबित किया जाएगा और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता की जाएगी ।इस प्रदर्शन के दौरान
संजय जी सोलंकी भीम सेना संयोजक डा सत्येंद्र सोलंकी
युवा प्रदेश अध्यक्ष अ भा. बलाई महासंघ अमरीश बिजोनिया
प्रदेश अध्यक्ष अ भा. ब. विद्यार्थी महासंघ चिंटू मालवीय
महामंत्री अ.भा. ब. महासंघ दिनेश हिरवे संभाग अध्यक्ष अ.भा. ब. महासंघ सरिता मालवीय
जिलाध्यक्ष देवास मिश्रीलाल चौहान
निर्मला वानखेड़े संतोष गोयल मुकेश गोयल ओम भावसार शुभम मालवीय
जयंत मालवीय कैलाश मालवीय
परमानन्द पिपलोदिया,योगेंद्र चौहान
श्याम मनसोरे ,धीरज मालवीय, बाला पूर्विया, दिलीप पंवार,रतनलाल गोयल
सुशील चौहान,राजेश गोयल,राजेश मंसोरे,सुनील शितोले,रोहित चौहान
अखिल चौहान,दीपक मालवीय ,लोकेंद्र चौहान,रोहित चौहान ,रवि दुधानिया,गब्बर चौहान
कान्हा मंडला,राहुल पंवार,मोहित मालवीय,शंकरलाल विश्वकर्मा
जयपाल मालवीय,राजेश चक्रवर्ती
धमेंद्र तोमर,चंदर खत्री,जितेन्द्र तोमर
प्रेम पांचाल,गंगाराम मालवीय,राहुल मालवीय,मदन पहलवान,संजय सिसोदिया,मनीष निशोद,सुरेश साकले
नरेश मानिक,प्रकाश,पिपलोदे,लक्ष्मण,सिटोले पार्षद,ब्रजेश जी और अन्य समाज जन उपस्थित हुए ।