न्यूज़ डेस्क: फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज (Flipkart Big Saving Days Sale) सेल 25 जुलाई से शुरू हो रही है, जो 29 जुलाई तक चलेगी. फ्लिपकार्ट की इस सेल में आपको कई स्मार्टफोन, टैबलेट, इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर कई खास ऑफर और डिस्काउंट मिलेंगे. फ्लिपकार्ट प्लस के मेंबर इस सेल का लाभ 24 जुलाई से यानी एक दिन पहले से उठा सकेंगे. फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर भारी छूट मिलेगी.
सेल के दौरान आईसीआईसीआई बैंक कार्ड और ईएमआई से लेनदेन करने वालों को 10 प्रतिशत की इंस्टेंट छूट मिलेगी. इसके साथ नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी ग्राहकों मिलेगा. सेल के दौरान खरीदारों को Apple iPhone, Realme, Poco, Vivo, Motorola, Samsung और अन्य ब्रांड्स पर अच्छे ऑफर्स मिलेंगे.
फ्लिपकार्ट ने पहले ही बिग सेविंग डेज सेल के दौरान उपलब्ध होने वाली कुछ डील्स का खुलासा किया है. Apple iPhone 12 जिसकी कीमत 79,900 रुपये है, वह 67,999 रुपये में उपलब्ध होगा. वहीं, iPhone XR और iPhone SE को क्रमश: 37,999 रुपये और 28,999 रुपये में उपलब्ध होंगे.
पोको X3 प्रो स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 860 SoC वाला खास फोन वर्तमान में जिसका 6GB + 128GB मॉडल 18,999 रुपये में उपलब्ध है, यह 17,249 रुपये में उपलब्ध होगा. Realme C20 जिसकी कीमत अभी 6,999 रुपये है, को 6,499 रुपये में पेश किया जाएगा.
Samsung Galaxy F62 जिसकी कीमत वर्तमान में 6GB + 128GB वैरिएंट के लिए 23,999 रुपये है, उसे भी अच्छे किफायती दाम में उपलब्ध कराया जाएगा. फ्लिपकार्ट ने अभी तक डिवाइस की सटीक कीमत का खुलासा नहीं किया है.
इसी तरह, अन्य फोन जैसे कि Realme X7 Pro 5G, Realme 7 Pro, Narzo 30 5G, Infinix Note 10, Mi 11 Lite, Vivo Y73, Vivo V21 5G और भी बहुत कुछ रोमांचक ऑफर और अच्छी छूट के साथ पेश किए जाएंगे. फ्लिपकार्ट आने वाले दिनों में और डील्स का खुलासा कर सकता है.