21.2 C
Noida
Sunday, January 26, 2025

Download App

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत में बोले पीएम मोदी, कहा- वैक्सीन लगवाने वाले बाहुबली

न्यूज़ डेस्क: संसद का मॉनसून सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो रहा है। जिसमें सरकार का फोकस ज्यादा से ज्यादा कामकाज करने पर होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सत्र में कई अहम बिल पेश किए जाएंगे। संसद के मानसून सत्र की शुरुआत में पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए अपील की है। उन्होंने वैक्सीन लगवाने वालों की तुलना मशहूर फिल्म बाहुबली के लीड कैरेक्टर से की। उन्होंने वैक्सीन लगवाने वाले बाहुबली बताया है।

पीएम मोदी अपने संबोधन के दौरान कोविड-19 (Covid-19) की स्थिति पर बयान दिया। पीएम मोदी ने आशा जताई कि सभी को वैक्सीन का पहला डोज लग गया होगा। उन्होंने लोगों से ये अपील की है कि सभी अपना वैक्सीनेशन करवा लें। पीएम ने कहा कि वैक्सीन बाहू पर लगती है इसलिए वैक्सीन लगवाने वाले बाहुबली बन जाते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 40 करोड़ से ज्यादा लोग वैक्सीन डोज लगवा चुके है।

पीएम ने सभी और खासकर सांसदों से भी गुजारिश की कि वे भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और सभी से करवाएं। बता दें कि पीएम मोदी भी कोरोना की शुरुआत से हर समय मास्क जरूर पहनते हैं। वह लगातार लोगों से कहते हैं कि मास्क, दो गज की दूरी और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करके कोरोना को दूर रखा जा सकता है।

पीएम मोदी ने संसद को लेकर कहा कि इस महामारी के समय सार्थक चर्चा हो और सारे सुझाव हमे मिलें, जिससे महामारी के खिलाफ लड़ा जा सके। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सभी इस महामारी के खिलाफ एक साथ होकर लड़ें।पीएम मोदी जब ये बोल रहे थे, तो उनकी सरलता का भी नजारा देखने को मिला। बारिश हो रही थी और उनको बाहर मीडिया से बात करना था। मोदी इस दौरान बारिश से बचने के लिए खुद अपना छाता पकड़े हुए दिखाई दिए। जबकि, आमतौर पर ज्यादातर नेताओं के सुरक्षाकर्मी ही धूप और बारिश के वक्त छाता पकड़ते हैं।

Advt.

बता दें कि संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है। सदन की कार्यवाही 13 अगस्त तक चलेगी। दोनों सदनों की बैठक 11 बजे एक ही समय पर शुरू होगी। सरकार मानसून सत्र के दौरान कई विधेयकों को पारित कराने के एजेंडे के साथ सदन में जाएगी, वहीं विपक्ष भी कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने के तरीके, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीन की कमी के आरोपों पर दिया जवाब
इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने उन आरोपों का जवाब एक ट्वीट से दिया है कि देश में वैक्सीन की कमी है। मंडाविया ने आंकड़े देते हुए बताया है कि दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से भारत में वैक्सीनेशन हो रहा है। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया है कि दुनिया भर के अन्य देशों के मुकाबले मोदी सरकार तेजी से टीकाकरण अभियान चला रही है।

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा और तेज टीकाकरण अभियान निरंतर नए आयाम गढ़ रहा है। शुरुआती दिनों में 10 करोड़ टीका लगाने में 85 दिन लगे थे। वहीं, “सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन” अभियान के कारण 30 करोड़ से 40 करोड़ का आंकड़ा छूने में भारत को केवल 24 दिन लगे। मंडाविया का ये बयान राहुल गांधी और विपक्ष के उन नेताओं के सवालों का करारा जवाब है, जिनमें वे मोदी सरकार पर आरोप लगाते हैं कि टीकाकरण अभियान कमजोर हो गया है।

सम्बंधित खबर

भाजपा प्रत्याशी अतुल भातखलकर ने भरी चुनावी हुंकार समर्थको के साथ नामंकन दाखिल किया

Mumbai " भारतीय जनता पार्टी ने कांदिवली पूर्व से मौजूदा विधायक अतुल भातखलकर को तीसरी बार उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। इसके बाद...

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

न्यूज़ डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दिवंगत गायिका लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर अयोध्या में उनके नाम से चौक का उद्घाटन...

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

5,058फैंसलाइक करें
85फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Articles

भाजपा प्रत्याशी अतुल भातखलकर ने भरी चुनावी हुंकार समर्थको के साथ नामंकन दाखिल किया

Mumbai " भारतीय जनता पार्टी ने कांदिवली पूर्व से मौजूदा विधायक अतुल भातखलकर को तीसरी बार उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। इसके बाद...

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

न्यूज़ डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दिवंगत गायिका लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर अयोध्या में उनके नाम से चौक का उद्घाटन...

अयोध्या से प्रयागराज तक पदयात्रा करेगी आम आदमी पार्टी, जानिए कब से होगी शुरू

न्यूज़ डेस्क: कांग्रेस अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में व्यस्त है और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने अपनी ‘सावधान यात्रा’ शुरू कर दी है,...

PFI पर CM योगी की दो टूक- ये नया भारत है, राष्ट्र की सुरक्षा में खतरा बने संगठन स्वीकार्य नहीं

न्यूज़ डेस्क: केंद्र सरकार ने ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) व उससे संबद्ध कई अन्य संगठनों पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है....