न्यूज़ डेस्क: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को मांग की कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव रद्द कर फिर से चुनाव कराया जाए. यह बात प्रियंका गांधी वाद्रा ने लखीमपुर खीरी जिले के पथगावा प्रखंड के सेमरा गांव पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
गौरतलब है कि नौ जुलाई को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि लखीमपुर खीरी में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी उम्मीदवार रितु सिंह और उनकी प्रस्तावक अनीता यादव के साथ बद्तमीजी की और उनकी साड़ियां खींच लीं.
इसबीच प्रियंका ने रितु सिंह और अनीता यादव से भी मुलाकात की. इस दौरान उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. प्रियंका प्रदेश की राजधानी के दो दिवसीय दौरे पर हैं.