बड़हलगंज: गोरखपुर जनपद के उपनगर बड़हलगंज स्थित मानव काया के अंतिम पड़ाव स्थल मुक्तिपथ पर काल भैरव की मूर्ति स्थापना के लिए दूसरे दिन भी विधिवत पूजा अर्चना जारी रहा। आज विधिवत पूजन के साथ मूर्ति की स्थापना की जायेगी। गुरुवार से ही जारी पूजन अर्चन के क्रम में दूसरे दिन काल भैरव की मूर्ति का क्षेत्र भ्रमण किया गया। गाजीपुर से पधारे आचार्य मनमोहन तिवारी के नेतृत्व में पांच ब्राह्मणों ने दूसरे दिन भी सुबह से ही विधिवत पूजन अर्चन किया। इसके बाद मूर्ति को पालकी पर सजा कर ढोल नगाड़ों के धुन पर नाचते पुरूष व महिलाओं के साथ क्षेत्र का भ्रमण कराया गया।
ततपश्चात पुनः मुक्तिपथ के हाल में बनाये गए पूजन स्थल पर लाकर देर शाम आरती की गई। मुक्तिपथ व्यवस्थापक महेश उमर ने बताया कि शनिवार को पूजन अर्चन के साथ मूर्ति की स्थापना कर दी जायेगी। इस दौरान पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी, अरविंद मिश्रा, तेज प्रताप पांडेय, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, श्रीकांत सोनी, अजय वर्मा, संतोष जायसवाल, सौरभ भारती, सूरज पाल, पवन यादव, सत्यप्रकाश, भोलू शर्मा सहित अन्य कई लोग मौजूद रहें।