बड़हलगंज: जनपद के बड़हलगंज ब्लाक मुख्यालय पर नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख राम अशीष राय को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने के बाद ब्लाक प्रमुख श्री राय ने सभी 91 बीडीसी सदस्यों को शपथ ग्रहण दिलाई।
मंगलवार को ब्लॉक परिसर में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण के बाद ब्लाक प्रमुख श्री राय ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ सभी 91 वार्डो के विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के हर संभव प्रयास करेंगे। वे राजनीति के लिए नही बल्कि विकास के लिए इस क्षेत्र मे आये हैं। इस दौरान समाजसेवी श्रीनाथ तिवारी, प्रेमशंकर मिश्र, हरिकेश राय, दिग्विजय राय, अजित राय, डा. संजय कुमार, पिन्टू राय, अवनीश राय, बसन्त पासवान, हरिकिशोर राय, गदाधर दूबे, गौरव दूबे, सीताराम यादव, दिनेश पाण्डेय, वरुण मिश्र, सरितेश मिश्र, मनीष राय, संजय सोनी आदि सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पश्चात् क्षेत्र पंचायत सदस्यों की पहली बैठक का भी आयोजन ब्लाक सभागार में किया गया। इस दौरान सभी ने सर्व प्रथम अपना परिचय करने के बाद विकासखंड अंतर्गत विकास कार्यों व् कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उठाये जाने वाले कदम की चर्चा की। इस दौरान बीडीओ अनिल सिंह के साथ ही एडीओ व अंत ब्लाक कर्मी मौजूद रहें।