बड़हलगंज: कोरोना (COVID-19) के साये के बीच आज देशभर में में ईद उल-अजहा (Eid al-Adha) का त्योहार मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद के बड़हलगंज क्षेत्र में भी हर्षोल्लास के साथ क़ुरबानी के पर्व को मनाया गया। मुस्लिम भाइयों ने ईदगाहों व मस्जिदों पर नमाज अता की गई और गले मिलकर लोगों ने एक दूसरे को त्योहार की मुबारकबाद दी।
कोरोना संक्रमण के बावजूद भारी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने उपनगर बड़हलगंज स्थित ईदगाह, जामा मस्जिद, पंड़ितपुरा स्थित मस्जिद पर ईद-उल-अजहा की नमाज अता की गई और दोआखानी के बाद एक दूसरे को त्यौहार की मुबारकबाद दी। फिर लोगों ने सामर्थ्य के अनुसार गरीबों में सदका व खैरात बांटी। इस दौरान शांति और सुरक्षा को लेकर कोतवाल मनोज राय, चौकी इंचार्ज अभयनारायन सिंह मातहतों के साथ मस्जिदों पर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। चेयरमैन प्रतिनिधि वीरू सोनकर, श्रवण जायसवाल, सुनील यादव आदि ने मस्जिदों व ईदगाहों पर लोगों से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी।