न्यूज़ डेस्क: पोर्नोग्राफी मामले में न्यायिक हिरासत में गए राज कुंद्रा की मुश्किलें अब बढ़ गई है। दरअसल गिरफ्तारी बाद राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। वहीं अब उनकी यह न्यायिक हिरासत बढ़ाकर 27 जुलाई तक कर दी गई है। यानी अब राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रहना पड़ेगा। बता दें कि मोबाइल एप्स पर स्ट्रीम करने के लिए राज कुंद्रा को सोमवार, 19 जुलाई की रात गिरफ्तार किया गया था। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के खिलाफ फरवरी में केस दर्ज किया था।
राज कुंद्रा की न्यायिक हिरासत बढ़ी
गिरफ्तारी के बाद 23 जुलाई तक राज कुंद्रा को न्यायिक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया गया था। वहीं आज फिर उन्हे फिर से कोर्ट में पेश गई। कोर्ट ने राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी
बता दे कि मामले में पुलिस ने सोमवार की रात राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था। वहीं अगले दिन कोर्ट में पेशी के बाद राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। अदालत में मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल के वकील ने बताया है कि राज कुंद्रा अश्लील वीडियो बनाकर और उसे बेचते थे, जिससे उन्हें खासा फायदा हो रहा था।
कुंद्रा की कंपनी वियान के अकाउंट में काफी मात्रा में विदेशी मुद्रा भी पाई गई है। मायानगरी मुंबई में रोजाना हजारों लोग स्टार बनने का सपना लेकर आते हैं। लेकिन यहां हर किसी को मौका नहीं दिया जाता। ऐसी ही मजबूर और जरूरतमंद लड़कियों को दिलासा देकर राज कुंद्रा का बिजनेस चल रहा था।