सहजनवा(ज्वाला निगम): भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर साधु संतों के सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए गए। अलग-अलग क्षेत्रों में सभी पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी। इसी के अंतर्गत शनिवार को भाजपा पिपरौली मंडल के पिपरौली हनुमान मंदिर पर पिपरौली ब्लाक प्रमुख दिलीप यादव द्वारा साधु एवं मन्दिर पुजारियों को अंगवस्त्र प्रदान करके उनको माला पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके साथ साथ जैतपुर में सोशल मीडिया जिला संयोजक सूरज निगम द्वारा काली मंदिर पर पहुँच कर सन्त जनों को अंगवस्त्र भेट करके उनका सम्मान किए।
सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल मौर्य, मण्डल अध्यक्ष धर्मराज गोंड़, गोपाल निषाद, जिला पंचायत सदस्य रामबुझारत पासी, प्रेमपाल गुप्त, आकाश गुप्ता, महामन्त्री रवि प्रताप सिंह, परमात्मा सिंह, पवन गोंड़, बूथ अध्यक्ष हरिश्चंद्र कनौजिया, कौशल निगम, सत्यपाल सिंह, संजय सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।