न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राजधानी दिल्ली में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर चला है। दरअसल योगी सरकार ने दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके से रोहिंग्या के अवैध कब्जे से 150 करोड़ की जमीन खाली कराई गई है। बताया जा रहा है कि सुबह 4 बजे ही एक्शन लेते हुए सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे से रोहिंग्या कैम्पों को हटाया गया और अवैध कब्जे तोड़े गए। इस कार्रवाई में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की 2.10 हेक्टेयर जमीन मुक्त कराई गई है।
इससे पहले सीएम योगी ने यूपी के कई इलाकों में अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्रवाई कर चुके है। इसमें सरकारी जमीनों पर बने धार्मिक स्थलों को भी हटाया गया था। लेकिन ये पहला मौका है जब योगी सरकार ने दिल्ली से सटे इलाके में बुलडोजर चलवाया है। योगी सरकार ने सिंचाई विभाग की जमीन के बड़े हिस्से को रोहिंग्याओं के कब्जे से मुक्त करा लिया है।
योगी सरकार के इस कार्यवाही क बाद जनता ने योगी सरकार के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा की योगी है तो सब मुमकिन है, कुछ ने तो ट्विटर पर दिल्ली में भी योगी सरकार की मांग कर दी ।