न्यूज़ डेस्क: टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आई है। भारत की एक और बेटी ने आज टोक्यो ओलंपिक ने इतिहास रच दिया है। बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है जिसके बाद भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है। भारतीय बेटी लवलीना ने महिला 69 किलो वर्ग में चीनी ताइपे को हराकर उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस तरह असम की इस मुक्केबाज ने देश के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है। कुकुगिकान एरेना में लवलीना का सामना ताइवान की नेन चिन चेन से हुआ, जहां वह 4-1 से विजयी रहीं।
लवलीना ने इससे पहले मंगलवार को खेले गए अंतिम-16 राउंड के मुकाबले में जर्मनी की एदिन एपेट को 3-2 से हराया था। नीले कार्नर पर खेल रहीं लवलीना ने पांचों जजों से क्रमश: 28, 29, 30, 30, 27 अंक हासिल किए थे। दूसरी ओर, नेदिन को 29, 28, 27, 27, 30 अंक प्राप्त हुए थे।