न्यूज़ डेस्क: पाकिस्तान को तो बस भारत के खिलाफ जहर उगलने और आरोप लगाने का मौका चाहिए। ताजा मौका उसने खोजा है पेगासस के मसले पर। पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत ने पेगासस स्पाईवेयर से उसके पीएम इमरान खान के फोन की जासूसी कराई है। इस बारे में पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ में खबर छपने के बाद पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि उनका मुल्क इमरान खान के फोन की नजरदारी किए जाने की शिकायत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर करेगा। फवाद ने कहा कि इमरान खान के फोन की नजरदारी के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। इस जानकारी के मिलने के बाद पूरे मामले को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उनका देश उठाएगा और भारत की शिकायत की जाएगी।
दरअसल, डॉन अखबार ने खबर छापी है कि पेगासस के जरिए पाकिस्तान के कई सौ फोन की भी नजरदारी की गई है। इन फोन में से एक फोन इमरान खान भी इस्तेमाल करते हैं। अखबार ने खबर में ये नहीं बताया कि इमरान के फोन की नजरदारी हो भी सकी या नहीं। इसी वजह से पाकिस्तान की सरकार बौखलाई हुई है। फवाद चौधरी भारतीय फोन की नजरदारी के बारे में खबरें आने के बाद चिंता जता चुके हैं।
उन्होंने मोदी सरकार पर देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने का आरोप भी कई बार लगाया था। बता दें कि सबसे पहले 2016 में पेगासस का मामला सामने आया था, जब यूएई के एक व्यक्ति ने इसे बनाने वाली इजरायली कंपनी NSO पर जासूसी कराने का आरोप लगाया था। हालांकि, भारत सरकार पहले ही कह चुकी है कि यहां किसी भी गैरकानूनी नजरदारी नहीं कराई गई है।