मालाड में 18 प्लस 44 को 1 हजार में वैक्सीन
मुंबई : कोविड टीकाकरण (vaccination centre) के नाम पर महाराष्ट्र सरकार और मुख्य विपक्षी दल भाजपा में घमासान चरम पर है| एक तरफ राज्य सरकार के वैक्सीनेशन सेंटर पर ताले लटक रहे हैं तो,वहीं दूसरी तरफ बीजेपी विधायक अपने स्तर पर वैक्सीन का जुगाड़ कर कैंप का आयोजन कर रहे हैं|
मलाड से बीजेपी विधायक अतुल भातखळकर ने मलाड पूर्व स्थित चिल्ड्रन अकादमी में अपोलो अस्पताल तथा स्पंदन सामाजिक संस्था के सहयोग से वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया| इस मौके पर बीजेपी विधायक ने कहा कि 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों को एक हजार लागत मूल्य पर वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है| उन्होंने कहा कि रोजाना बारह सौ लोगों को रजिस्ट्रेशन व स्लॉट बुकिंग के माध्यम से वैक्सीन की डोज दी जाएगी|
अभी तक 35 सौ से ज्यादा लोगों ने इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है| इस मौके पर भाजपा विधायक अतुल भागलकर ने महाराष्ट्र सरकार पर वैक्सीन को लेकर गंभीर आरोप भी लगाए| उनका कहना है कि जब अपोलो, सिंबायोसिस, रिलायंस फाउंडेशन सहित निजी अस्पतालों तक को वैक्सीन उपलब्ध हो जा रही है तब, महाराष्ट्र सरकार तथा बीएमसी के सेंटरों पर बीते कई दिनों से ताले क्यों लगें हैं? जबकि सीएम उधव ठाकरे ने कहा था कि ग्लोबल टेंडर के जरिए वैक्सीन खरीदने के लिए उनका चेक तैयार है| बीजेपी विधायक ने साफ तौर पर कहा कि अगर महाराष्ट्र सरकार व बीएमसी टीकाकरण अभियान शीघ्र ही नहीं शुरू करेगी तो आने वाले दिनों में हम आंदोलन करेंगे| जिसके माध्यम से बीएमसी व सरकार से उसकी लापरवाही का कारण पूछा जाएगा|