मुंबई भी कोरोना वायरस से अछूता नहीं रहा है. यहां भी कोरोना संक्रमण की संख्या का तेजी से बढ़ रहा है. बढ़ते मामलों के बीच बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने 5000 बोतल का रक्त दान का संकल्प लिया है उस संकल्प को पूरा करने के लिए सभी उनके साथ है गोपाल शेट्टी के निर्देशन पर आज रक्त दान शिविर का आयोजन वार्ड 29 में नगरसेवक “THAKUR SAGAR SINGH” द्वारा मुंबई स्थिति कांदिवली पूर्व शबरी हॉल में भव्य रक्त दान शिविर किया गया. इसका मकसद कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा और ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित कराना था. ब्लड की कमी ना हो इसलिए ठाकुर सागर सिंह जो कि युवा भाजपा नेता है जो हमेशा जनता के उनके हर मदद के लिए तत्पर रहते है कोरोना में ये रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें जिम्मेदारियां बढ़ जाती है लेकिन सभी बातों का ध्यान देते हुए सागर सिंह के नेतृत्व में रक्त दान शिविर संपन्न हुआ सोशल दूरी का भी पूरा ध्यान रक्त दान शिविर के दौरान दिया गया आए हुए अतिथि भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी , विधायक अतुल भातखळकर, उत्तर मुंबई जिल्हा अध्यक्ष गणेश खनकर को ठाकुर सागर सिंह ने शॉल और फूल दे कर स्वागत किया वही आए हुए रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया इस दौरान उत्तर मुंबई प्रभारी रघुनाथ कुलकर्णी , भाजपा मुंबई सचिव विनोद शेलार, भाजपा कांदीवली उपाध्यक्ष श्याम भावसार, नितिन चौहान, महामंत्री आशुतोष पांडे, महिला मोर्चा महामंत्री अनिता तावड़े सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें । मीडिया से बातचीत में भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी का कहना था कोरोना महामारी के समय पर मुंबई शहर में रक्त की कमी है और उत्तर मुंबई भारतीय जनता पार्टी सभी विधायक और नगरसेवक ने मिल कर एक लक्ष्य तय किया कि सभी कार्यकर्ता मिलकर 5000 यूनिट रक्त जमा करेंगे । 25 दिन पहले ये काम को प्रारंभ किया गया जिसे हमे बताते हुए खुशी हो रही है की पिछले आयोजित रक्त शिबरो में 4000 तक यूनिट रक्त जमा हो चुका है और अभी भी कई जगहों पर बाकी है ,इसमे बड़े पैमाने पर NGO और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साथ दिया है।साथ ही ये भी कहा कि कोरोना जैसे भयानक महामारी को मात देने के लिए ये भी एक जरिया है और ऐसे काम कर के लोगो का मनोबल बढ़ता है। इसका मतलब साफ है की बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ के बाद बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी मुंबई जिला का लक्ष्य 5000 यूनिट रक्त पूर्ण होता नजर आ रहा है मीडिया से बातचीत में नगरसेवक THAKUR SAGAR SINGH ने सबसे पहले आए हुए रक्त दाताओं और भाजपा वार्ड 29 के कार्यकर्ताओं की टीम का धन्यवाद देते हुए कहा कि ये छोटा सा योगदान है वार्ड 29 की तरफ से सांसद गोपाल शेट्टी के लक्ष्य को पूरा करना 5000 यूनिट रक्त का जो संकल्प है वो पूरा होगा ।
ताजा खबर