बिना पहचान के जुहूँ के मंदिर पर बाटा भोजन
मुंबई – कोरोना महामारी की मार से सरकार ही नहीं फिल्म जगत के जगमगाते सितारे भी आहत हैं|
जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म निर्माता और अभिनेता सुरजीत सिंह राठौर की|
हमारी न्यूज़ एजेंसी एस एन आई के ‘आफत में राहत के होनहार’…. कार्यक्रम की खोज खबर के दौरान बालीवुड के अभिनेता बिना सुरक्षा तामझाम के चेहरे पर मास्क लगाए जुहू स्थित शनि देव मंदिर के बाहर बैठे जरूरतमंदो को अपने हाथों से खाना बांटते दिखे|
*वह भी बिना किसी लंबी लंबी गाड़ियों के कतार के बगैर|
*माया नगरी इन दिनों कोरोना महामारी के चलते तकरीबन बंदी की कगार पर है|
*ऐसे में कलाकारों का अपने प्रशंसकों के बीच पहुंचकर उनकी मदद करना संवेदना की मिसाल है|