Samar Singh Nagin Dance Viral
भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह का नागिन डांस इन दिनों यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। ऐसा न समझें कि समर सिंह ने किसी की शादी में नागिन डांस कर दिया है, बल्कि मामला फिल्मी है। असल मे हाल ही में उनका नया वीडियो सांग रिलीज हुआ है “सेजिया पर नागिन जस झूमे”। रिलीज होते ही यह सांग वायरल हो गया है जिसमें समर सिंह और आकांक्षा दूबे ने एक्ज़पोज़र की हद कर दी है। इस गाने को लाखों व्यूज मिल रहे हैं। भोजपुरी सिनेमा के ‘देसी स्टार’ समर सिंह के इस वीडियो सॉन्ग ने यूट्यूब पर तहलका मचा कर रख दिया है.
आपको बता दें कि समर सिंह और एक्ट्रेस आकांक्षा दूबे की जोड़ी इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर जोड़ी सिद्ध हो चुकी है, दोनोँ की केमिस्ट्री को दर्शक हद से ज़्यादा पसंद करते हैं. इस नए सांग में आकांक्षा दूबे का सुपर से भी ऊपर हॉट और ग्लैमर से भरपूर लुक दिख रहा है। इस गाने में बेड रूम सीन में समर सिंह और अकांक्षा दूबे ने बोल्ड अवतार की इंतहा कर दी है। समर सिंह और अकांक्षा दूबे ने ऐसी पोजीशन में ऐसे शॉट्स दिए हैं कि दर्शक इस वीडियो को लेकर दीवाने और क्रेजी हो गए हैं।
यह भोजपुरी गाना एक तरफ आकांक्षा दूबे की खूबसूरती को दर्शाता है तो वहीं दूसरी ओर इसमें आकांक्षा दूबे ने वैसा कर दिखाया है जो इससे पहले उन्होंने कभी नहीं किया. आपको बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दूबे अपने वीडियो में अपने ग्लैमरस लुक और बोल्ड अवतार की वजह से मशहूर हैं लेकिन इस वीडियो में तो आकांक्षा ने एक्सपोज़र और बोल्डनेस की सारी सीमाएं लांघ दी हैं. इस वीडियो में उनके बहुत ही उत्तेजक सीन समर सिंह के साथ फिल्माए गए हैं जो बॉलीवुड के इंटिमेट सीन की याद दिला रहे हैं. इस गाने में अकांक्षा अपने चार्मिंग और क्यूट लुक से भोजपुरी दर्शको के दिलों की धड़कन बढ़ा रही हैं।
आपको बता दें कि समर सिंह और आकांक्षा दूबे के कई गाने ब्लॉकबस्टर रहे हैं. समर सिंह और अकांक्षा दूबे का हाल ही में आया गाना ‘करवटिया’ भी मिलियन क्लब में शामिल है।
समर सिंह का ये सुपरहिट भोजपुरी गाना सेजिया पर नागिन जस झूमे” एस एल एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इस लव मेकिंग सांग को लिखा है हरिंदर हरियाली ने और इसका म्यूजिक दिया है एडीआर आनंद ने. गाने के वीडियो को डायरेक्ट किया है गोल्डी जयसवाल और बॉबी जैक्सन ने।
Samar Singh Nagin Dance Viral