Samar Singh hit song
मुंबई : समर सिंह के सांग “‘ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2‘ के सेकंड वीडियो ने भी मचाया बवाल, टीन एजर्स शुभम जैकर, खुशबू गाजीपुरी का दिखा गजब डांस
देसी स्टार समर सिंह के सांग “‘ककरी भईल बा कमरिया लपक के’ की अपार सफलता के बाद इसका सेकंड पार्ट “ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2” भी ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है। इस गाने ने चार मिलियन व्यूज आंकड़ा छू लिया है और समर सिंह ने एक बार फिर बिल्कुल नए अंदाज में आकर धमाल मचा दिया है।
समर सिंह के इस भोजपुरी गीत ‘ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2′ का अब दूसरा वीडियो आज ही समर सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ है, जिसको शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस गीत पर टीन एजर्स शुभम जैकर और खुशबू गाजीपुरी ने गजब का डांस किया है, यह सांग खूब वायरल हो रहा है।
पको बता दें कि समर सिंह के ब्लॉकबस्टर सांग “कईली रोपनिया निहुर निहुर’ ने भी बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए 117 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार किया है। इस गाने पर भी शुभम और खुशबू गाजीपुरी का डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हुआ है। समर सिंह के इस गीत पर 12 साल के लड़के शुभम जैकर और खुशबू गाजीपुरी ने कमाल का डांस किया है और 117 मिलियन से ज्यादा बार यह वीडियो देखा गया है।
और अब समर सिंह ऑफिसियल युट्युब चैनल पर रिलीज हुए भोजपुरी गीत ‘ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2″ का सेकंड वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है।
शुभम जैकर और खुशबू गाजीपुरी ने समर सिंह के इस गाने पर ऐसा डांस किया है कि आप देखते रह जायेंगे। दोनो की एनर्जी और स्टेप्स इतने शानदार हैं कि गाना यूथ में काफी पॉपुलर हो रहा है। इसके डायरेक्टर एडिटर आशीष नायक, कोरिओग्राफर अमित डी3, डीओपी कैलाश जी, प्रोजेक्ट डिज़ाइनर एसके आनंद यादव हैं।
गौरतलब है कि ‘ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2” गाने को समर सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज से सजाया है।
इस सांग के फर्स्ट वीडियो में समर सिंह के साथ फ़िल्म अदाकारा अकांक्षा दूबे नजर आ रही हैँ और गाने में दोनो की गजब की केमिस्ट्री दिख रही है।
इस गाने के बोल इमरान भाई ने लिखे हैं। गाने को संगीत आशीष वर्मा ने दिया है। विनय पाण्डे सानू और वनराज एंटरटेनमेंट का विशेष आभार व्यक्त किया गया है। इसके निर्देशक सोनू वर्मा हैं और परिकल्पना हैप्पी सिंह की है। इसमें समर सिंह और अकांक्षा दूबे का शानदार डांस है जिसे कोरियोग्राफ किया है गोल्डी बॉबी ने। इस जानदार वीडियो के डीओपी संतोष यादव, एडिटर पप्पू वर्मा हैं।एंटरटेनमेंट का फुल डोज़ देने वाला समर सिंह का यह सांग स्पेशल गीत है जिसमे उनका लुक, स्टाइल कमाल का है। अकांक्षा दूबे इस वीडियो में बेहद हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं।
भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह के गाने यूट्यूब पर रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड क्रिएट करते जा रहे हैं।