न्यूज़ डेस्क: देश में कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच विपक्षी पार्टियां लगातार महामारी से निपटने की केंद्र सरकार की तैयारियों पर सवाल खड़े कर रही है। हमला करने वालों में एक नाम खुद भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का भी है। स्वामी लगातार कोरोना की स्थितियों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। अब उन्होंने पीएमओ अफसरों को कोरोना महामारी से निपट पाने में अक्षम करार देते हुए सनकी तक कह डाला है।
भाजपा के राजयसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, “मैंने दो दिन पहले ही चेतावनी देकर कहा था कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर बच्चों को निशाना बनाएगी। हमें इस संकट से निपटने के लिए गंभीर प्रबंधन करने वाली टीम चाहिए, जो कि प्रतिक्रिया पर निगरानी रख सके और योजना बना सके। न कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की सनकी टीम। आज नीति आयोग की टीम ने भी कोरोना की तीसरी लहर के खतरों की पुष्टि कर दी है।”
I had already warned two days ago that the third Coronavirus wave will target young children. We need a serious Crisis Management Team now instead of PMO psychos to monitor and strategize the response. Today the NITI Aayog Member confirms the danger of the third wave
— Subramanian Swamy (@Swamy39) May 5, 2021
बता दें कि स्वामी इससे पहले पीएम मोदी को सलाह दे चुके हैं कि वे कोरोना से लड़ने का जिम्मा नितिन गडकरी को सौंप दें। उन्होंने कहा था कि भारत जिस तरह मुस्लिम हमलावरों और ब्रिटिश साम्राज्यवादियों से लड़कर जीता था, हम वैसे ही कोरोनावायरस से भी पार पा लेंगे। इसलिए मोदी को कोरोना के खिलाफ जंग की जिम्मेदारी गडकरी को सौंप देना चाहिए। PMO पर भरोसा करना बेकार है।