मुंबई : देश में कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण 16 जनवरी से शुरू हुआ था. इस दौरान देश के फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन दी गई थी. वहीं एक मार्च से वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई थी।दूसरे चरण में 60 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी गयी।इस दौरान 45 से 60 साल के लोगों को भी वैक्सीन दी गयी। हालांकि इस ग्रुप के उन लोगों को ही वैक्सीन मिलेगी जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. ऐसे लोगों को किसी प्रमाणित डॉक्टर की तरफ गंभीर बीमारी के साक्ष्य दिखाने होंगे। कोरोना के प्रकोप को बढ़ते हुए शिवसेना नगरसेवक हाजी हलीम खान ने बांद्रा स्थित BMC हाल में 18 +वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन लगवाने की शुरुवात की है। वार्ड 96 में लगभग 21 हज़ार की जनसंख्या है हाजी हलीम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की हमारे वार्ड में 400-500 लोगो को वैक्सीन लगवाने का हर दिन टारगेट रखा है।आपको बता दे वार्ड 96 में 3 मई से 18+लोगो का वैक्सीनेशन लगाना शुरू कर देंगे। जिस हिसाब से वैक्सीन अवतक वार्ड 96 में 2 हज़ार से ज्यादा लोगो को वैक्सीन BKC जम्बो कोविड़ सेंटर में वैक्सीनेशन करवाया गया था जो कि हाजी हलीम की निगरानी में हुआ था हाजी हलीम का कहना है की उनके वार्ड में बहुत कम कोविड के केस आ रहे है । साथ ही साथ लोगो को संदेश दिया दिया जा रहा है इसलिए मास्क लगाए ,लोगो से दूर रहे और सुरक्षित रहे।
ताजा खबर