जंगलों के बीच से होकर गुजरने वाला इलाका
मुंबई :माया नगरी मुंबई की सड़कें भी बेहद खराब होती हैं| जी हां,हम बात कर रहे हैं मुंबई के वार्ड संख्या 3 दहिसर की| जो जंगलों के बीच से होकर गुजरने वाला इलाका है| यहां की सड़कों की मरम्मत तथा निर्माण कार्य का जिम्मा उठाया है, स्थानीय नगरसेवक बाल कृष्ण बिंद ने| तकरीबन 7 सालों से जंगल के इलाके से सटे इस इलाके की सड़कें चलने लायक नहीं थी, जिन पर मर्सिडीज जैसी कार भी चलने पर पनाह मान जाए| उसे अब ऑल इज वेल कराने का जिम्मा लिया है शिवसेना के नगरसेवक बालकृष्ण ने|
उनका कहना है कि बीते 7 साल से क्षेत्र में सड़कें और पानी की समस्या थी इसमें पिछले नगरसेवक ने क्या और क्यों नहीं किया इस विषय पर जाने से बेहतर समस्याओं का निस्तारण किया जाए महत्वपूर्ण है |
*इसी बात को ध्यान में रखते हुए तथा माननीय न्यायालय के विभिन्न आदेशों का अनुपालन करते हुए मेरी कोशिश है कि इलाके की सभी सड़के सही हो |
*इसी के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा सरकार के सहयोग से इलाके के जंगल क्षेत्र के सड़कों का सीसी रोड निर्माण हो सका |
*उनका कहना है कि अगला लक्ष्य पानी की समस्या का समाधान करना है जिसके लिए वह प्रयत्नशील है और, सरकार ने उन्हें पूरा भरोसा दिया है कि जल्द ही इलाके में पानी की समस्या का समाधान होगा|
जंगलों के बीच से होकर गुजरने वाला इलाका