ASHOK PANCHAL NCP
मुंबई : कोरोना महामारी के सेकंड वेब से देश के अन्य इलाकों की तरह जब मुंबई जिंदगी की जद्दोजहद से जूझ रही है| ऐसे में मुंबई एनसीपी महासचिव ASHOK PANCHAL ने अपना जन्मदिन दोस्तों के बजाय करोना पीड़ित मरीजों के बीच बिताया .
उनका कहना है कि अगर हम किसी के काम ही ना आ सके तो बर्थडे को मनाने वाले दिन का क्या महत्व|
एनसीपी महासचिव अशोक पांचाल ने अपने जन्मदिन को बेहद सादगीपूर्ण तरीके से मनाने का फैसला किया|
जिसमें उनका साथ पत्नी यामिनी पांचाल सहित उनके सहयोगियों ने भी दिया| स्थानीय विले पार्ले स्थित
बूट भवानी मंदिर में पूजा अर्चना तथा सभी के निरोग होने की प्रार्थना के बाद पांचाल अपनी पत्नी और प्रशंसकों के सहित कूपर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच पहुंचे| उन्होंने वहां पहुंचकर मरीजों से उनका हालचाल जाना तथा फल तथा मास्क वितरित कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की|
अपने बीच किसी सियासी व्यक्ति को पाकर मरीजों ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ ही उनके उपचार की जानकारी दी| अशोक पांचाल ने जन्मदिन के अवसर पर आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकार अपने स्तर पर हर संभव मदद और अन्य जरूरी संसाधन मुहैया कराने में जुटी है|
ऐसे में प्रत्येक नागरिक का भी कर्तव्य है कि वह कोविड गाइडलाइन का पालन करें जिससे वह स्वयं को और दूसरों को भी इस महामारी से निपटने में मदद कर सकता है| इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मास्क व सेनीटाइजर का प्रयोग निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत करते रहने से ही इस महामारी का खात्मा किया जा सकता है| नागरिक सेवा के मुद्दे पर एनसीपी नेता का कहना है कि उनकी टीम दिन-रात जरूरतमंद लोगों की सेवा में जुटी है,आगे भी जहां और जितनी मदद बन पड़ेगी उनके द्वारा की जाएगी|
*अशोक पांचाल ने हॉस्पिटल में मनाया जन्मदिन