बड़हलगंज: विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा टांडा में समाजसेवी एवं प्रधान पद के लिए दावेदारी करने वाले युवा नेता आलोक त्रिपाठी ने शुक्रवार को गांव में सैनिटाइजेशन कराया और क्षेत्रीय ग्रामीणों से कोरोना महामारी को देखते हुए सतर्कता बरतने की अपील की।
ग्रामीणों से अपील करते हुए आलोक ने कहा कि इस कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क को सही तरीके से पहने। घर से बाहर नहीं निकलें और हर किसी से पर्याप्त शारीरिक दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव की जो भी गाइडलाइन है, उसका पालन कर हमें शासन-प्रशासन का सहयोग करना है। आलोक ने कहा कि वह सदैव समाज की सेवा भाव के लिए प्रयासरत रहेंगे।